Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 11, 2024 | 7:27 PM
1061
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षणी) अभिनव त्यागी ने लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए तैयारी का जायजा सीमावर्ती थाना क्षेत्र तरयासुजान का भ्रमण कर के लिया। उन्होंने जिन स्थान पर फोर्स को रहना है ,व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ( दक्षणी) ने इस संवाददाता को बताया कि अर्धसैनिक बल, पीएसी, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व होमगार्डो के ठहरने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया गया है। फोर्स को ठहरने के लिए व्यवस्था, मानक के अनुरूप पानी, शौचालय, बिजली ,बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर, इनवर्टर, साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय जनपद में आखरी चरण का चुनाव एक जून को होना प्रस्तावित है। चुनाव की तैयारियां कुशीनगर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। जिले में जोनल पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है। ये क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते रहेगे। मानकों के अनुरूप उनके संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान तरयासुजान थाना क्षेत्र के आठ विद्यालय का निरीक्षण किया, जहा चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ठहराना है। इस क्रम में उन्होंने तरयासुजान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बहादुरपुर अंतर्गत ब्रह्मदेव मेमोरियल विधालय जो उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित उसका भी निरीक्षण किया। उसके उपरांत विधालय के प्रबंधक से विधालय के सुविधाओ के विषय में रूबरू हुए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह से सीमावर्ती भौगोलिक स्थितियों के विषय में जानकारियां हासिल किया, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने विस्तार से थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया।
इस कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने पुलिस चौकी बहादुरपुर का भी निरीक्षण किया,उन्होंने चौकी पर लगे सीसी टीवी कैमरे का भी अपने पैनी निगाहों से परखा, साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते होने वाले परीगमन के विषय में चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र से जानकारियां लिया। मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने चौकी के विषय में मिलने वाले जानकारियों से काफी संतुष्ट दिखे । साथ ही उन्होंने उपस्थित मातहत से आगमी चुनाव के लेकर चर्चाएं किया।
इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम लाल निषाद, उप निरीक्षक विमलेश दिवेदी,उप निरीक्षक मनीष कुमार के अलावे अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़