कुशीनगर। जिले की तरयासुजान पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों की गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को दबोचते हुए उनके निशानदेही पर चोरी की ग्यारह मोटर साइकिल को बरामद करने में कामयाबी पाई है।
बताते चले की प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान अमित कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के सिसवा बजार के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे की दो मोटर साइकिल सवार बिहार के तरफ से आते हुए दिखाई दिए, एक जिन्हे रोककर पुलिस टीम ने गाड़ी की मूल कागजात की जांच कराने की बात कही। जांच पड़ताल की नाम सुनते ही दोनो युवकों की हाथ पैर फूलने लगे, और दोनो पुलिस को टाल मटोल करते हुए अपने बातो से प्रभावित करने लगे,लेकिन चतुर इंस्पेक्टर अमित इनकी बातो पर भारी पड़े, और बाद में जो तथ्य सामने आया सबको चौका दिया।
पुलिस टीम की वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़े गए दोनो युवक संजीत यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी ग्राम बरई पट्टी थाना यादवपुर जिला गोपालगंज,बिहार, सोहेल अली पुत्र नईम मिया निवासी डोमहाटा थाना मझागढ़ जिला गोपालगंज,बिहार एक शातिर मोटर साइकिल चोर बताए जाते है, जो उतर प्रदेश बिहार सीमा पर अपने कार्यों का अंजाम दिया करते है, ये मोटर साइकिल चोरी कर के एक स्थान पर छिपा कर रखते है,फिर वहां से बिहार में ले जाकर कम मूल्य पर बिक्री किया करते है, इन्होंने तरयासुजान थाना क्षेत्र के बीरवट कोंहवालिया बंधे के पास झाड़ में दस मोटर साइकिल छिपा कर रखे हुए थे, जो सोमवार की रात्रि में बिहार बेचने के लिए ले जाने वाले थे,की पुलिस ने इनके निशानदेही पर सोमवार के दिन में बरामद कर लिया।
1. हीरो स्पेलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 BR29AD5286, चेचिस नं0 MBLHAR079HHG07211 एवं इन्जन नं0 HA10AGHHG07543
2. बिना नम्बर प्लेट हीरो पैशन प्रो वरंग काला चेचिस नं0 MBLHAW016K4L00097 व इन्जन नं0 HA10ACK4K07686
3. हीरो पैशन प्रो वरंग काला रजि0 नं0 BR29R2692 चेचिस नं0 MBLHA10AWCGF28017 इन्जन नं0 HA10ENCGF70964
4. हीरो पैशन प्रो वरंग लाल, रजि0 नं0 UP53AM8264 चेचिस नं0 MBLHA10AHAHK0848, इन्जन नं0 HA10EDAHK10153
5. हीरो स्पेलेण्डर प्लस वरंग काला रजि0 नं0 BR28U4081 चेचिस नं0 MBLHAR070JHF17807, इन्जन नं0 HA10AGJHF21611,
6. हीरो स्पेलेण्डर प्लस वरंग काला रजि0 नं0 BR01AV5049 चेचिस नं0 MBLHA10EJAHD28968, इन्जन नं0 HA10EAAHD30574
7. हीरो ग्लैमर फिरोजी कलर बिना रजि0 नं0 की चेचिस नं0 MBLJAR02XJGL62692, इन्जन नं0 UA06ERJGL75909
8. हीरो पैशन प्रो रजि0 नं0 BR28M6471 चेचिस नं0 MBLHA10AWDHE76716, इन्जन नं0 HA10ENDHE79016
9. हीरो स्पेलेण्डर प्लस वरंग काला रजि0 नं0 UP57AV6128 की चेचिस नं0 MBLHAR071J4M08003, इन्जन नं0 HA10AGJ4M15805
10. हीरो ग्लैमर वरंग लाल रजि0 नं0 BR28K3685 चेचिस नं0 MBLJA06AMGGF16613, इन्जन नं0 JA06EJGGF48599
11. मो0साइ0 स्पेलेण्डर प्रो वरंग ब्लूग्रे रजि0 UP32EZ2071 चेचिस नं0 MBLHA10ASDHF63348 इन्जन नं0 MA10ELDHF19362
प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तरया सुजान ,उप निरीक्षक विकास मौर्य ,उप निरीक्षक आदित्य मौर्य ,का0 आदित्य सिंह, का0 श्रीकृष्ण मौर्य , का0 रिषु यादव, का0 रोहित सिंह यादव,का0 रवि साहनी , का0 अश्वनी कुमार यादव , का0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…