कुशीनगर। जिले की तरयासुजान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है,पुलिस ने एक अंतर प्रांतीय चोर को गिरफतार करते हुए उसके निशानदेही पर चोरी की पांच मोटर साइकिल भी बरामद करने में सफल हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को पांच चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया है ।
अभियुक्त ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि मै मोटर साइकिलो को बिहार और उत्तर प्रदेश से चोरी करके उसे एक जगह एकत्र करते है फिर उनके नम्बर प्लेट बदलकर बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में उचित दामो में बेच देता हुँ। उसने बताया की गाड़ियों की चेचिस नम्बर को मिटा कर इधर उधर कर के बेचा जाता है,जिसे शराब की तस्करी में तस्कर उसे उपयोग किया करते है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, आरक्षी आनंद कुमार राय, आरक्षी बाबूराम सिंह, आरक्षी विरेन्द्र गुप्ता, आरक्षी रवि राजभर, आरक्षी पंकज यादव के साथ तरया लक्षिराम बथना कुटी मार्ग पर हफुआ जीवन भट्टे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे की तब तक एक मोटर साइकिल से अंकित कुमार साही पुत्र तेज बहादुर साही निवासी बल्थरी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार आए जिनसे उनकी मोटर साइकिल की कागजात की मांग की गई तो, उन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाई,जब गहनता से जांच की गई तो मोटर साइकिल चोरी की साबित हुई। इनके निशान दही पर पांच चोरी की मोटर साइकिल (अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये) हीरो स्पलेन्डर रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 BR 29 A 9483 चेचिस नं0 MBLHA10CGGHH60254 , डिस्कवर रंग काला लाल रजिस्ट्रेशन नं0 BR 28 J 3484 चेचिस नं0 MD2A57AZ1ERM92045 ,सुजकी ZERO ONE नीला रंग बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 9908F396327 ,हीरो स्पलेन्डर प्लस काला रंग रजिस्ट्रेशन नं0 UP57U7073 चेचिस नं0 MBLHAR073JHK15716, सुपर स्पेलन्डर काला रंग बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MBLZAW093K9F12520 की बरामदगी किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की ऊपर बिहार प्रदेश में विभिन्न थानों में मु0अ0सं0 267/23 धारा 379 भादवि थाना मुफसिन जिला बेतिया बिहार, मु0अ0सं0 157/23 धारा 414/418 भादवि थाना बैरिया जिला पश्चिमी चम्पारण अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस संवाददाता के प्रश्नों के उत्तर देते हुए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह का कहना है की पकड़ा गया चोर अंतर प्रांतीय चोर है,इसके ऊपर बिहार प्रदेश के थानों में भी अभियोग पंजीकृत है,पुलिस को मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का क्लू मिला है,उस पर मेरी टीम काम कर रही है जल्द ही बड़े वाहन चोर नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…