कुशीनगर। जिले के तरयासुजान पुलिस ने बीती रात्रि एक माल वाहक पिकप से हरियाणा निर्मित शराब को बरामद करने में कामयाब हुई है।
बताते चले की तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी बहादुरपुर के प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर वर्मा आरक्षी सदानंद पटेल, आरक्षी विरेन्द्र सिंह, आरक्षी ब्रजेश यादव,आरक्षी बिलाश यादव को साथ लेकर गस्त में थे की, टोल पल्जा सलेमगढ़ के पास आबकारी निरीक्षक तमकुहीराज क्षेत्र संख्या (चार) अमरनाथ काश्यप,हेड कांस्टेबल कृपा शंकर दुबे अपने आबकारी टीम के साथ मिले, तब तक सूचना मिली की ग्राम हफूआ बलीराम चावर में गन्ना के खेत के आड़ में एक माल वाहक पिकप जिसमे प्लास्टिक के बोरे में कुछ लदा है खड़ा है। सूचना मिलते ही बिना देर किए पुलिस और आबकारी टीम बताए गए स्थान के तरफ गए, जहा बताए गए उक्त वाहन खड़ा था,आसपास टार्च के रोशनी में खोज बीन किया गया लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया, पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने किसी तरह प्रयास कर उक्त वाहन को थाने लाई,जिसकी जमा तलाशी किया गया तो धान के भूसी से भरे प्लास्टिक के बोरे के नीचे हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की उन्नीस पेटी रखी हुई बरामद किया गया। मुकामी पुलिस ने बरामदगी के आधार पर सु संगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह कहते है:इस विषय में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया की पकड़ी गई गाड़ी के कागजात के माध्यम से शराब तस्करों को चिन्हित किया जाएगा,पुलिस अपना कार्य अभी से शुरू कर दी है। काफी समय के अंतराल के बाद हरियाणा निर्मित शराब की खेप पुलिस की हाथ आई है। मेरे द्वारा हर एक बिंदु पर जॉच पड़ताल किया जा रहा है। किसी कीमत पर अवैध शराब की तस्करी थाना क्षेत्र से होने नही दिया जायेगा।