Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 23, 2022 | 6:16 PM
1143
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में चल रहे “आपरेशन तमंचा” अभियान के तहत दो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त किया है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन तमंचा” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल नेतृत्व में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी उस समय किया गया जब वह किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में अहिरौलीदान बंधा के समीप खड़े होकर किसी को प्रतिक्षा कर रहे थे। की पुलिस टीम ने मुखबीर द्वारा बताए गए जगह से दिलीप कुमार शर्मा पुत्र विनोद शर्मा सा0 सल्लेपुर थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 21 वर्ष, मनीष कुमार पुत्र अच्छेलाल बैठा सा0 मटहिनिया सल्लेपुर थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 21 को दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतुस .315 के साथ एक अदद मोटरसाईकल नं0 BR28Z9359 अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0एक्ट के अंतर्गत दबोच लिया गया।
इस टीम को मिली कामयाबी: उप निरीक्षक विपिन सिंह थाना तरया सुजान , का0 इन्दल चौहान, का0 राहुल कन्नौजिया, का0 इन्द्रसेन थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान