Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 15, 2022 | 4:43 PM
768
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तिनफेडिया बजार में बीती रात्रि अज्ञात हमलावरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान की सेल्समैन को गोली मार कर घायल करते हुये फरार हो गये थे। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण वारिकी से किया, तथा मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये जल्द ही घटना की खुलासा करने की बात कही। इधर घायल सेल्समैन का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
अंग्रेजी शराब तिनफेडिया की दुकान की सेल्समैन प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर कुछ आवश्यक कागजात बैंग में लेकर अपने मित्र के साथ क्वार्टर जा रहा था कि पीछे से घात लगाए अज्ञात हमलवारों ने मुनीब पर फायर झोंक दिया, जो उसके बगल से निकल गया,साथ चल रहा मित्र भाग निकला तबतक दूसरा फायर फिर हमलावर द्वारा किये गये जो मुनीब के पेट के नीचे लगा वह गिर गया वही हमलवारों ने उसका बैंग जिसमे कागजात था लेकर भाग निकले।
इधर घटना से नाराज तिनफेडिया के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रगट किया, घटना की खुलाशा के आस्वाशन के बाद फिर दुकाने खुली।
इस वाबत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया की घटना की खुलाशे के लिये मुकामी पुलिस के साथ ही स्वाट टीम लगी हुई है। जल्द ही खलाशे कर दिया जाएगा। कुछ इनपुट आ रहे है हर एक बिंदु पर पुलिस की नजर है,सफलता हाथ आएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान