Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jan 28, 2024 | 5:46 PM            
            975
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        Kushinagar News: कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक लग्जरी बस में बिहार के तरफ से दिल्ली ले जाई जा रही नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट के चार गत्ते के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र,आरक्षी विरेन्द्र गुप्ता मय टीम द्वारा चौकी बहादुरपुर एनएच 28 के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,तब तक विहार प्रदेश के तरफ से एक लग्जरी बस संख्या UP17AT2368 आते दिखाई दिया,जिसे रोक कर गहनता से चेकिंग हुआ जिसमे धोखाधड़ी से निर्मित किया गया चार गत्ता नकली गोल्ड फ्लैक सिंगरेट ( प्रत्येक गत्ता मे 24 डिब्बा तथा प्रत्येक डिब्बे मे 50 पैकेट कुल 4800 पैकेट) की बरामदगी हुई। इस संदर्भ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र विद्यासागर सा0 बड़का माझा थाना मैरवा जनपद सिवान (बिहार ) के रूप में हुआ है। स्थानीय पुलिस सुसंगत धारा में अभियोग दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।
तरयासुजान थाना के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की बरामद नकली सिगरेट के विषय में संबंधित सिगरेट कंपनी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही जांच का कार्य परिचलन में है,जांच में जो सत्यता सामने आएगी उस क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़