कुशीनगर । आमतौर पर खाकीवर्दी को देखकर हर कोई खौफ खाता है. पुलिस का नाम आते ही लोगों के जेहन में डंडा लिए पुलिस के जवान दिखते हैं. आए दिन धरना प्रदर्शन के साथ अपराधियों से लोहा लेने वाली पुलिस का आज हम दूसरा रूप भी दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी कुशीनगर के तरयासुजान पुलिस की सराहना करेंगे.
दरसल, जनपद के आखरी छोर पर स्थित तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी बहादुरपुर निकट स्थित सुप्रसिद्ध ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज के दरबार का माहौल रविवार को बदला-बदला सा है। यहां बने हॉल में आज हारमोनियम, ढोलक, झांझ-मंजीरों और करतल के साथ मुकमी पुलिस और आमजनो के सहयोग से आखंड अष्ट्यम भजन हो रहा है। आम जान के साथ साथ यहाँ पर तरयासुजान थाने के थानेदार अमित कुमार शर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ भक्ति में लीन नजर आए। दोपहर 12 से शुरू हुआ अखंड अष्टयाम अगले चौबीस घण्टे तक चलेगा. आपको बता दे, रविवार को खाकी का यह रूप जिसने भी देखा, उसने प्रशंसा की।
यहां बताना लाजमी होगा की हर वर्ष सावन माह में बहादुरपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के अथक प्रयास और आमजनो की सहयोग से आखंड अष्ट्याम का आयोजन किया जाता है। जिसमे इक्कीस कुंवारी कन्याएं की भोजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन भी होता चला आ रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है, भव्य भंडारा सोमवार को दोपहर में आयोजित है।
जानकारी हो की अखंड अष्ट्याम में मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान अमित कुमार शर्मा और चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र,उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने विद्वानों के सानिध्य में बाबा दोना शुक्ल महराज की अभिषेक करते हुए, चांदनी, लगोट, खड़ायू को बाबा दोना शुक्ल महराज को अर्पण किया।
इस मौके पर आम जागरूक लोगो के साथ मीडिया कर्मी, समाजसेवी,बाबा दोना शुक्ल महराज की अनुआई मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम को सफलता दिलाने के लिए आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी,ब्रजेश यादव, आरक्षी अखंड प्रताप सिंह,आरक्षी राघवेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी बाबूराम, आरक्षी आनंद कुमार राय,आरक्षी बिरेंद्र गुप्ता,आरक्षी बिलाश यादव, के साथ सभी बाबा भक्त भूमिका सराहनीय रही।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…