तरयासुजान/कुशीनगर। नेहरु इण्टरमीडिएट कालेज के मैदान में रामराज आल इण्डिया फुटबाल प्रतियोगिता के ग्रुप बी के पहले मैच में शीतल क्लब मुंगेर ने तीन के मुकाबले एक गोल से एकलव्य स्पोर्ट्स क्लब नेपाल (राष्ट्र) को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।
खेले गये मैच मे मुंगेर की टीम शुरूआती मिनटो से ही हाबी रही और हाफ टाइम से पहले एक एक कर के तीन गोल मारे।मध्यांतर के बाद दोनों ही टीम जूझती रही पर नेपाल की टीम नें एक शानदार गोल कर के वापसी तो की पर अपने हार को नही टाल सकी ।
इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि प्रधान संघ सेवरही के अध्यक्ष और ग्राम सभा तरयासुजान के ग्राम प्रधान कृष्णा राय ने मंच से संबोधित करते हुए कहा की फुटबॉल एक अनुशासन का खेल है खिलाड़ी टीम भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले अपने क्लब और राज्य को सम्मान का हकदार बनाते है।
इस दौरान सीपीएम पाठक, नन्हे यादव,हरिकेश रावत,राजेश सिंह, प्रमोद ओझा,वसीम अहमद,संटू ओझा,राजू यादव,सहाबुद्दी, हरिकेश रावत, रंजीत सिंह, प्रमोद ओझा, केन युनियन चेयर मैन संजय ओझा, ग्राम प्रधान जवही नरेंद्र बब्लू देवान, अरमान खान गुफरान , कृष्ण कुमार शिक्षक, प्रफुल्लन प्रसाद ,प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट का सफल संचालन एस बी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष मिश्र द्वारा बेखूबी किया गया।
सोमवार का मैच: बहराइच यूपी बनाम सारण,छपरा बिहार
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…