Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 15, 2022 | 9:47 PM
657
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान थाना अंतर्गत एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। पलक झपकते ही गाड़ी को लेकर गिरोह नौ ग्याहर हो जाते है। भुक्तभोगी के शिकायतों के बाद भी चोर गिरोह को चिन्हित करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। खास बात तो यह है कि चोर क्षेत्र के घनी आबादी से ही भी बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ताज़ा मामला जिले के तरयासुजान थाना अंतर्गत तीनफेडिया पुलिस चौकी से मात्र चंद कदमों पर स्थित जमसारिया ग्राम के टोला मिया टोला में अभी कुछ समय पहले आई एक बरात से अज्ञात चारो ने पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल की चोरी कर लिए है
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमसाड़ा टोला मिया टोली में एक मुस्लिम परिवार में बिहार से आई बरात में निमंत्रण में गए मकुंदपुर,मोहन बसडिला थाना तमकुहीराज निवासी अलिहुसेन मिस्त्री की हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर यू पी ५७ ,२१९१ जो लॉक किए हुए थे अज्ञात। चोरों ने चोरी कर लिया है।
वाहन मालिक पी आर वी को सूचित किया है,लेकिन खबर लिखते समय तक पहुंची पी आर बी नहीं है।चौकी पुलिस को भी सूचना ग्रामीण दिए है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान