Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 8, 2023 | 9:18 PM
955
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग २८ सलेमगढ़ राजन पेट्रोल पंप से पचास मीटर आगे एक अनियंत्रित कार ने साईकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया,जिससे साइकिल सवार जख्मी हो गया,वही एक ठेला वाले की ठेला क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा,वही रास्ते के परिगमन सुचारू संचालन किया।वही कार सवार कार छोड़ कर भागने में सफल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते तरयासुजान थाना के रामपुर बंगरा निवासी टुनटुन भाटी नित्य के तरह कबाड़ की खरीददारी कर वापस आ रहा था की सलेमगढ़ पेट्रोल पंप के नजदीक कार संख्या डी एल ९सी २७६९ ने पीछे से ठोकर मार दिया,जिससे साइकिल सवार टुनटुन जख्मी हो कर सड़क पर गिर गए,वही एक ठेला वाला मुन्ना रावत पुत्र शिवपूजन रावत निवासी सलेमगढ़ पुरानी बाजार की ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,भगवान का शुक्र था,ठेला वाले के साथ कोई अनहोनी नही हुई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस चौकी बहादुरपुर के उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव आरक्षी धीरेन्द्र यादव,आरक्षी आनंद राय,आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी ब्रजेश यादव, आरक्षी बाबूराम मौके पर पहुंच कर सड़क पर गिर युवक को ग्रामीणों के सहयोग से एन एच आई के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज भेजा, जहा घायल युवक खतरे से बाहर है।
पुलिस टीम ने आवागमन के सुचारू संचालन प्रारंभ करते हुए कार को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लाया है। मजे की बात यह है की दुर्घटना के बाद कार सवार कार छोड़ कर भाग निकले है,वही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान