Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 5, 2023 | 7:09 PM
293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी गुरु का आशीर्वाद होता है, बिना गुरु के ज्ञान कदापि सम्भव नहीं है, उक्त विचार सांसद विजय कुमार दूबे ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय इन्टरमीडिएट कालेज भुजवली प्रमुख में व्यक्त किया। इसके पूर्व अतिथियों ने मां भारती एवं सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्जन के बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की।
मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा, खेल व सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक खड्डा विवेकानन्द पांडेय ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, शिक्षक का सम्मान देश का सम्मान है। मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद डा. निलेश मिश्रा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब- जब गुरु के अस्मिता पर संकट आता है तो देश गुलाम हो जाता है। इसके पूर्व प्रधानाचार्य डा. देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने आये हुए समस्त अतिथियों का अंगबस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों को सांसद ने भेंट देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस पर बच्चों के कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डा. गोरख राय ने किया। इस दौरान अजय गोविंद राव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि त्रिपाठी, प्रदुम्न तिवारी, धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य गोविंद मिश्र, अवधेश कुमार पाण्डेय, डा. अजय पांडेय, प्रमोद ओझा, कुलदीप पांडेय, प्राचार्य दीपक मिश्र, अश्वनी पांडेय, बीआरसी सिकन्दर अली सहित तमाम प्रधानाचार्य शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक संजय पाण्डेय ने किया।
Topics: खड्डा