तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के दाहूगंज बाजार स्थित मिनी स्टेडियम के खेल मैदान पर टी.आर.एल. कप एवं शाही रथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में राजापुर ग्यारह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सोखा ग्यारह बगहा (बिहार) को पांच विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
टॉस जीतकर राजापुर ग्यारह की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सोखा ग्यारह बगहा (बिहार) की टीम निर्धारित 15 ओवर में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज नीरज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राजापुर ग्यारह के गेंदबाज जाहिद ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटक लिए, जिससे विपक्षी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजापुर ग्यारह की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दो बल्लेबाज केवल 15 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर डटे छोटू उपाध्याय ने बेहतरीन संयम और आक्रामकता का परिचय देते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। छोटू उपाध्याय ने नाबाद 140 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए 13वें ओवर में ही अपनी टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
मैच के दौरान मिनी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। चौकों-छक्कों पर तालियों और नारों से पूरा मैदान गूंजता रहा, जिससे खेल का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कप्तानगंज एवं ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष कुशीनगर विशाल सिंह उपस्थित रहे। मैच की रोमांचक कमेंट्री दिनेश चौहान एवं दिलीप दीवाना ने की, जबकि निर्णायक की भूमिका भीम कुशवाहा और अंकित सिंह ने निभाई।
आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला लीग मुकाबला थावे ग्यारह और महाराजगंज की टीमों के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रधान संघ ब्लॉक तमकुहीराज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रजनीश राय, किसान पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अनूप राय, ठाकुर रोड लाइन्स के प्रबंधक मृत्युंजय ठाकुर उर्फ बुलेट भैया, कृष्ण कुमार गुड्डू, शैलेन्द्र ठकुराई, जहांगीर अंसारी, पूर्व प्रधान प्रदीप उपाध्याय, रंजन कुशवाहा, अनुज यादव, बिट्टू शर्मा, इशाद अंसारी, खुरशेद सहित अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…