News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान: शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्यौहार, अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी:कपिल देव चौधरी (एसएचओ)

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 15, 2021 | 5:35 PM
615 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान: शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्यौहार, अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी:कपिल देव चौधरी (एसएचओ)
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज पुलिस चौकी प्रांगण में आगमी मुहर्रम व रक्षा बंधन के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए इस बार भी मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुये कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे, अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपना अपना बिचार साझा किया। जिसे गम्भीरता से प्रभारी निरीक्षक ने सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही त्यौहार के समय बरते जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तार से चर्चा हुआad1चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने कहा की किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही दे, आगर कोई सूचना आप तक आती है, उसे हमे सूचित करें,त्वरित निदान हमारी पुलिस करेगी, पुलिस का सहयोग करे,पुलिस आपकी सेवा में चौबीस घण्टे है।
बैठक में भारी सख्या में जागरूक आमजन उपस्थित रहे, जो पुलिस को हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिए।ad3

आज की हॉट खबर- बाघ ने एक बच्ची और महिला पर किया हमला, चार...


ad2

Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking