Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 6, 2022 | 5:42 PM
531
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में मुहर्रम व डोल मेला संपन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आर के सिंह काफी संजीदा है। मुहर्रम व डोल मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से उन्होंने आम लोगो से सहयोग की अपील किया है। मुहर्रम पर शांति और सौहार्द के लिए तरयासुजान पुलिस ने अपनी तैयारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में बाइक से फ्लैग मार्च के साथ मोटरसाइकिल गस्त लगतार प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के नेतृत्व में कर के आम लोगो को सुरक्षा की संदेश दे रही है।।
हमारे संवाददाता से बातचीत में इंस्पेक्टर आर के सिंह द्वारा बताया गया की प्रमुख बाजारों में जगह-जगह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक कर सभी लोग शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने कहा है की कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।बताया कि परंपरागत स्थानों पर ही ताजिया रखी जाएगी व पूर्व के रास्तों से ही जुलूस गुजरेगा कोई भी नया रूट नहीं बनेगा,डीजे बजाना व शस्त्र प्रदर्शन व शस्त्र लेकर करतब दिखाना पूरी तरह प्रतिबंधित है,त्योहार में खलल व अफवाह फैलाने वालो की सूचना पुलिस को तुरन्त दे,त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है,कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे साथ ही चेताया कि अगर किसी ने भी गड़बड़ी व शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वालों पर करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान