News Addaa WhatsApp Group link Banner

Teryasujan News/तरयासुजान: अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 10, 2022 | 4:37 PM
892 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Teryasujan News/तरयासुजान: अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पाँच अभियुक्त गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुये चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ पाँच लोगो को दबोचने में कामयाब पायी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

बता दे,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के कुशल नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग करने वाले पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी को यह सूचना हाथ लगी की थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी डिबनी बंजरवा नहर पुलिया के पास कुछ सन्दिग्ध लोग बैठे हुये है,जो आने जाने वाले राहगीरों,दो पहिया वाहनों की निगरानी कर रहे है। जिनकी हरकते कुछ सन्दिग्ध दिखाई दे रही है। सूचना पर विश्वास कर बिना देर किये उन्होंने अपने मातहतो के साथ बताये गया स्थान के तरफ रवाना हुये की वहाँ पर जो लोग थे,पुलिस टीम को देखते हुए भागने लगे,पुलिस टीम ने दौड़ा कर उन लोगो को दबोच लिया जिनकी पहचान कृष्णा कुमार गुप्ता पुत्र रमायन गुप्ता सा0 मिश्रौली थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 20 वर्ष ,जिलाजीत कुमार पुत्र कविलास राम सा0 रूकोईया थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 25 वर्ष,विरेस यादव पुत्र गनेश यादव सा0 रपकोईया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 24 वर्ष,मयंक कुमार जयसवाल पुत्र जगदीश शाह सा0 जमुनहा बाजार थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 24 वर्ष,फिरोज अंसारी पुत्र आसमुहम्मद असारी सा0 जमुनहा बाजार थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 25 वर्ष के रूप में हुआ जिनके कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल वाहन संख्या BR28M0563 एचएफ डिलक्स,एक अदद मोटर साइकिलR28N7444 स्प्लेण्डर प्रो बरामद किया गया।

यह टीम दिलाई कामयाबी: कपिलदेव चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना तरया सुजान उप निरीक्षक राजकुमार बरवार चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा , हे0का0 रंगबहादुर सिंह ,का0 पंकज चौधरी, का0 इन्दल चौहान , का0 कृपाशंकर ,का0 विशाल कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking