Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 12, 2021 | 6:58 PM
1128
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान पुलिस ने एक ब्यक्ति को बंटी बबली शराब के नब्बे शीशी के साथ उस समय पकड़ा ,जब वह शराब लेकर बिहार को जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंजेश कुमार शाही पुत्र अशोक शाही साकिन बलथरी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल दो पेटी में नब्बे शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-294/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय कुमार राय का दावा है, की किसी कीमत पर अबैध कार्यो में लिप्त लोगो को बख्शा नही जाएगा, वही तस्करी पर हर कीमत पर विराम लगेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान