News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन को दबोचा, एक अबैध असलहा बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 15, 2021 | 5:56 PM
3838 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन को दबोचा, एक अबैध असलहा बरामद
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तरयासुजान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुये तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये एक अदद अबैध तमंचा भी बरामद किया है।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल व एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस की बरामदगी में सफल हुई है।

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल ,हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, राधेश्याम यादव, धर्मबीर यादव, आरक्षी रामप्रवेश चौधरी ,अमित यादव,दिनेश यादव के साथ रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की थाना क्षेत्र के डुमरिया हनुमान मन्दिर, के पास बुधवार को तीन मोटरसाइकिल से तीन लोग आते हुये दिखाई दिए,जो पुलिस को देख कर भागने लगें, की पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। जिनके पास से पल्सर मो0सा0 जिसका रजि0नं0 UP57JH5306 चेचिसं नं0 MB2A11CY5HRA09595, मो0सा0 हीरो सुपर स्पे0 काले रंग की रजि0 UP57 AS7504 व चे0नं0 MBLJARI63K9A02545, मो0सा0 बजाज डिस्कवर रजि0 नं0 BR05 R 4462 व चेचिस नं0 MD2DSPAZZTPF5XX, वही तलाशी के दौरान एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस भी बरामद हुआ।

पकड़े गये अभियुक्तो की पहचान.छोटू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 जलालपुर थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज विहार उम्र करीब 23 वर्ष, सोनू ओझा पुत्र नागेन्द्र ओझा R/O अमवां थाना कुचायकोट जनपद गोपालंग विहार उम्र करीब 33 वर्ष ,राजन कुमार पुत्र आनन्द प्रसाद सा0 डूमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुआ है। मुकामी पुलिस सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तो को आज जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया की पकड़े गये लोगो से पुलिस को कुछ क्लू मिली है,जिस पर पुलिस अपना कार्य कर रही है। किसी कीमत पर अपराध जगत से जुड़े लोग बाहर नही घूमेंगे,उनका ठिकाना जेल का अंदर ही होगा।हर एक अबैध कार्यो पर प्रभावी नियंत्रण कायम करना मेरी पहली प्रथमिकता है।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking