Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 10, 2021 | 8:22 PM
659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को सुबह -सुबह तरयासुजान पुलिस के हाथ दो वाहन लिफ्टर चढ़े है। जो चोरी की आपची मोटर साइकिल को बिक्री करने के लिये बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी ले जा रहे थे। इनका संजाल उत्तरप्रदेश से बिहार तक फैलने की बू इनकी गिरफ्तारी के बाद आ रही है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह -सुबह प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी,चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव,आरक्षी अभिषेक राय,चन्दन यादव के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 28 लतवा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे की आपची मोटर साइकिल संख्या UP24 AP8869 सफेद रंग चेचिंस नं0 MD634KE4X62K19001 आते हुई दिखाई दिया, जिसे रोक कर गाड़ी की कागजात की मांग पुलिस टीम द्वारा किया गया तो .परवेज पुत्र जलालुद्दीन सा0 नई बस्ती सेखुपुर रोड थाना कोतवाली बदयुं जिला बदाऊ उम्र 34 वर्ष,संतराम सोनकर पुत्र रामअधार सा0 रघुवापुर थाना देहात कोतवाली वलरामपुर जनपद बलराम पुर उम्र 22 वर्ष ने बताया की यह गाड़ी मेरे भाई की है हम दोनों बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी ससुराल जा रहे है। जब चौकी प्रभारी धनन्जय राय ने तकनीकी संसाधनों से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलान किया, तो वह सही निकला, लेकिन जब चेचिस नम्बर की मिलान हुआ तब पुलिस टीम भौचक रह गयी। मोटरसाइकिल अपाची के चेचिस नम्बर की यह गाड़ी गोरखपुर की निकली, जिसके पता पर सम्पर्क किया गया तो उक्त गाड़ी विगत वर्ष दिसम्बर में गोरखपुर से चोरी की गई थी। पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस के पूछ -ताछ में जो सच्चाई उगले उस पर विश्वास करे तो पकड़े गये दिनों अभियुक्त निमार्णधीन हाईवे में कार्यरत है। मोटरसाइकिल को बेचने के लिये बिहार ले जा रहे थे,जो पकड़ लिये गए। इनकी संजाल दोनों प्रदेशो में है जो चोरी की गाड़िया उत्तरप्रदेश से बिहार व बिहार से उत्तरप्रदेश करते है।
प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने बताया की पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा कुछ जानकारियां हाथ आयी है, पुलिस इस पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही वाहन चोरो की बड़ी रैकेट की खुलाशा होगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान