Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 31, 2022 | 6:14 PM
634
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सोमवार को देर सांयकाल सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी पुलिस ने उत्तरप्रदेश बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़,बहादुरपुर, हफुआ बलीराम चौराहे पर पैदल गस्त कर आमजनो के साथ ब्यापारियो में सुरक्षा और शांति बंदोबस्त की एहसास कराई।
देर सांयकाल प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर बर्मा ,आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी ब्रजेश कुमार,आरक्षी ,सदानंद पटेल,आरक्षी पंकज यादव, को साथ लेकर पैदल गस्त किया। वही ढाबे,होटलों में संधिग्ध लोगो की खोज हुई तो बिना नंबर के दो पहिया वाहनों,चार पहिया वाहनों की मूल कागजात को चेक किया गया। साथ ही बिना हेलमेट के चालक को जहा कड़ी चेतावनी दी गई,और उनको ट्राफी देकर यह बताया गया,की जीवन अनमोल है,सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट का उपयोग जरूर करे,आपके परिजन आपकी वापसी के प्रतीक्षा में होगे।
चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने एक प्रश्न के उतर में दो टूक शब्दों में कहा की यह पैदल गस्त लोगो में सुरक्षा,और शांति बंदोबस्त होने का एक रूटीन प्रक्रिया है। जो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में किया जाता है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़