Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 24, 2021 | 5:34 PM
932
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने आज थाना क्षेत्र में गत दिवस पाया गया अबैध शराब स्थल के आस-पास ड्रोन कैमरे से निगरानी करवाई।
मालूम हो की पिछले अठारह जुलाई को हरियाणा निर्मित शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र से हुआ था।जिसके सम्बंध में मुकामी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर निरन्तर कार्यवाई के लिये लगी हुई है। इस क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल,अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रताप सिंह के सफल मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कनोजिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी, चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह व पुलिस टीम द्वारा बरामद हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के स्थल और आस-पास के लगे गन्ने के खेतों के साथ अन्य लगीं फसल,पेड़ पौधे का निरीक्षण ड्रोन कैमरे के माध्यम से करवाया।
प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी ने बताया की अबैध शराब से सम्बंधित ठिकानों औऱ बिहार के जोड़ने वाली मार्गो पर अबैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जाएगा।
बहरहाल जो भी हो अपनी तकनीकी प्रयोग की डंका बजाने के माहिर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की प्रयोग की अमली जमा पहनने के लिये उत्तरप्रदेश – बिहार की सीमावर्ती थानों की पुलिस जुट गई है। जिसका शरुआत आज तरयासुजान पुलिस ने किया। यह बताना लाजमी होगा की शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये एसपी कुशीनगर काफी संजीदा है, जिससे अबैध कोरोबरो में लिप्त लोगो की कमर तोड़ने के लिये जिला पुलिस बेताब है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान