News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चार पिकप से तस्करी कर ले जायी जा रही तीस गोवंश बरामद, दस पशु तस्कर गिरफ्तार! पढ़े पूरी खबर!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 16, 2022 | 3:32 PM
1179 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चार पिकप से तस्करी कर ले जायी जा रही तीस गोवंश बरामद, दस पशु तस्कर गिरफ्तार! पढ़े पूरी खबर!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आयी है, बध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे तीस राशि गो बंश को पशु तस्करों के हाथ से मुक्त कराते हुये दस पशु तस्कर को उस समय दबोचने में सफल हुई है,जब वह चार पीकप से प्रतिबंधित पशु को बिहार के तरफ ले जा रहे थे।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : गांव-गांव पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने मनाया रक्षा बंधन का...

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द के नेतृत्व में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा चौकी बहादुरपुर नेशनल हाइवे को पास से चार अदद पीकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही तीन राशी गोवंशीय पशु (पन्द्रह राशि गाय व पन्द्रह राशि बछड़ा) की बरामदगी की तथा मौके से दस अभियुक्तों सोनू कुमार राय पुत्र बलराम राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरीचक जिला पटना बिहार, सत्यानन्द कुमार पुत्र जवाब लाल सा0 बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, विशाल कुमार पुत्र मदन राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरी चक पटना बिहार, सुनील कुमार पुत्र स्व0 कामेश्वर राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरीचक पटना बिहार, हरदेव राय पुत्र स्व0 चीनी राय सा0 बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, पवन कुमार पुत्र उपेन्द्र महतो ग्राम नय टोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर पटना बिहार, जितेन्द्र राय पुत्र श्री कृष्ण राय सा0 नया टोला बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, रोशन कुमार पुत्र रामजतन सिंह सा0 राघवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, संतोष कुमार पुत्र मुनरिका पासवान सा0 बड़की मुहम्मदपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, .कुमार कन्हैया पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह सा0 सालिमपुर थाना सालिमपुर जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/22 धारा 3/5A/5B/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरादगी का विवरण-

1.पीकअप संख्या BR01G2946 मे कुल 08 राशी गोवंशीय पशु (4 गाय व 4 बछड़ा )
2. पीकअप संख्या BR01GF9099 मे कुल 06 राशी गोवंशीय पशु (03 गाय व 03 बछड़ा)
3.पिकअप संख्या BR01GH9108 मे 08 राशी गोवंशीय पशु (04 गाय व 04 बछड़ा)
4.पिकअप संख्या BR01GK7379 मे 08 राशी गोवंशीय पशु (04 गाय व 04 बछड़ा)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनंजय कुमार राय,उ0नि0 गौरव श्रीवास्तव ,हे0का0 चन्द्रशेखर वर्मा,का0 विरेन्द्र सिंह ,का0 संदीप यादव ,का0 गोपीनाथ ,का0 विलास यादव,का0 विरेन्द्र गुप्ता ,का0 विरेन्द्र सिंह ,का0 पंकज यादव ,का0 अनिल यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।

प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी कहते है: थाना क्षेत्र से हर कीमत पर पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये मेरी पुलिस टीम सक्रिय है। पकड़े गये तस्करो पर आवश्यक विधि संगत अभियोग दर्ज किया जा रहा है, जिससे वह फिर से ऐसा कृत्य करने से परहेज करे।पकड़े गये सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking