Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 26, 2022 | 6:58 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले में शांति, सुरक्षा के साथ अवैध कार्यों में लिप्त लोगो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी एसपी धवल जयसवाल की पुलिस बेखूबी निभाना शुरू किया है। इस क्रम में सोमवार को जिले के थाना तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के पठीनी टोला सलेमगढ़ में कच्ची अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को गांव में जाकर जागरूक किया ।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक बिपिन कुमार के साथ ज्वाइंट विडियो सेवरही को लेकर ग्राम सभा सलेमगढ़ के पैठानी टोला जा कर लोगों को इस धंधे से दूर रहने के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई, सरकारी योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस टीम गांव की महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा करके उनसे कच्ची शराब को न बनाने, न बेचने, न सेवन करने की अपील की, उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गांवों उपायुक्त श्रम की टीम भेज कर मनरेगा जाबकार्ड बनवाकर सभी लोगों को कार्य दिलवाया जाएगा।इसके अतिरिक्त सरकारी योजना के तहत मोमबत्ती, अगर बत्ती, सिलाई कढ़ाई, मछली पालन, मुर्गा पालन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा जिससे गंदे कार्यो से छुटकारा मिल सके।
निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझाया कि पुलिस के दंश से निजात पाने के लिए कच्ची शराब के कारोबार को छोड़कर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़े, उनके शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया तथा शराब न बनाने व न पीने के लिए कहा गया और बताया गया कि अगर आपकी जानकारी में कोई इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसकी तुरन्त सूचना पुलिस को दे क्योकिं समाज को अच्छा तथा प्रगतिशील बनाने के लिए इस तरह का बुराईयों को हटाना जरुरी है ताकि हम समाज के विकास में भागीदार बन सकें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलेमगढ़ राजकुमार साह, मेराज खा, स्थानीय बिडिसी सदस्य, ग्राम सभा वार्ड सदस्य, आम जागरूक वरिष्ठ जन के अलावे महिला,पुरुष उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान