खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम दोपहर बाद खड्डा क्षेत्र के महादेवा व सालिकपुर गांव पहुंचकर नदी के कटान स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मातहतों को आदेशित किया कि गांव के दक्षिणी हिस्सा में बसे पांच से छह दर्जन परिवारों को विस्थापित करा तत्काल उनको गांव के प्राथमिक विद्यालय में ठहरा, दोनों वक्त का भोजन मुहैया कराएं।
जिलाधिकारी से ग्रामीण महिलाओं ने कटान रोकने हेतु ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि तार की जालियों में पत्थर रखकर ठोकर बनाए जाने से नदी की धारा से कटान से मुक्ति मिलेगी।ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से बताया कि गाइड बांध महादेवा की तरफ जो बनी है , उसे 500 मीटर और लंबाई बढ़ाई जानी थी लेकिन आज तक रेल सहित मानव संसाधन तथा उत्तर प्रदेश सरकार, बाढ़ खंड तथा बिहार सरकार ने अपने हिस्से का अंशदान नहीं दिया, जिससे लंबाई नहीं बढ़ने के कारण हर साल महदेवा गांव में कटान की स्थिति से खेत व फसल बर्वाद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से बताया कि सेवरही के पास एपी बांध , नरवाजोत तथा अमवा खास की बगल से कटान रोकने के लिए डोजियर मशीन लगाकर नदी के धारा का रुख मोड़ दिया था। उसी प्रकार की मशीन मंगवाकर महादेवा गांव को बचाने के लिए उपाय किया जाए। जिलाधिकारी ने बाढ़ खण्ड /सिंचाई विभाग के अभियंताओं को कटान रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही अगर धन की कमी है तो बाढ़ खंड के अधिकारी अवगत करावे धन की व्यवस्था शासन स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी , उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव , बाढ़ खंड के एक्सीएन महेश कुमार सिंह , सहायक अभियंता मनोरंजन कुमार, अभियंता रवि कन्नौजिया, नवीन शुक्ला, भगवान, प्रधान प्रतिनिधि नथुनी कुशवाहा , पूर्व प्रधान जितेंद्र निषाद, प्रेमशंकर साहनी , इंद्रजीत साहनी, रमापति दूबे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…