जटहा बाजार/कुशीनगर। नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धूम धाम से मनाया गया होली का त्यौहार इस वर्ष लोगों ने कोरोना को देखते हुए बड़े होषल्ला के साथ होली का त्यौहार मनाया गया बच्चों ने अबीर गुलाल उड़ाया रंगों का पर्व होली के दिन शुरू हो गई है।होलिका दहन के साथ होली का हुडदंग शुरू हो गई।
जिले भर मे होलीकोत्सव पुरे विधि विधान मे एक दिन शुक्रवार और शनिवार चर्चा से लगायत युवा व बुजुर्ग होली का खुमार चढ़कर बोला।असत्य और सत्य की विजय का पर्व होली की तैयारी सभी घरों मे चार दिन से पूर्व शुरू हो गई।गाँव -गाँव मे होली का चहल शुरू हो गई है। जिसमें लोगों ने बड़े धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया।
इन स्थानों पडरौना, कसया, महिला, नगरी शुक्ल भुजौली, खड्डा नेबुआ नौरंगिया पिपरा बाजार सुरजनगर, लक्ष्मीपुर, बरगहा, छितौनी सिसवा महराजगंज घुघली महराजगंज कप्तान गंज आदि जगहों पर होली का त्यौहार मनाया गया जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधान धीरज तिवारी जी, सुरजभान भारती जी,मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार यादव , हरिओम यादव विपिन यादव रवि प्रकाश,रामनरायन चौहान जी हिरदेश यादव जी बाबू राम यादव जी बबलू मिश्रा जी विभव मिश्रा जी वकील राजभर जी आदि लोगों मौजूद रहे।
अजित यादव/न्यूज अड्डा
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…