कुशीनगर।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया के निर्देशन पर महासचिव रत्नाकर त्रिपाठी से सलाह मशविरा के बाद जालौन के वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कांत को कार्यक्रम प्रभारी, कुशीनगर के साथी आदित्य शाही व बांदा की बहन मती शोभा चौहान जी को राज्य कार्यसमिति सदस्य, गोरखपुर के साथी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा को प्रदेश संगठन मंत्री व सचिव अनुशासन समिति यूपी, कुशीनगर के साथी फरेंद्र कुमार पांडेय को गोरखपुर मंडल अध्यक्ष, महिला विंग से महासचिव अलका (लखनऊ) व संगठन मंत्री कविता तोमर(कन्नौज) तथा युवा विंग से गाजियाबाद के अतहर कमाल उर्फ समीर शाही को प्रदेश का सह कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया जाता है।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने देते हुए कहा की आशा है सभी नव मनोनीत साथी संगठन कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और पत्रकार सुरक्षा कानून कि मांग को बुलंदी देंगे।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…