News Addaa WhatsApp Group

तिलक चौक तक निकला गया भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, सेना के पराक्रम का जताया आभार

Farendra Pandey

Reported By:

May 16, 2025  |  5:01 PM

3 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तिलक चौक तक निकला गया भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, सेना के पराक्रम का जताया आभार

कप्तानगंज/कुशीनगर।ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाने और सेना की शौर्य गाथा लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए०के० शर्मा के नेतृत्व में पडरौना में गायत्री मंदिर से तिलक चौक तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के पराक्रम का बखान करते हुए सेना का आभार जताया गया। तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हजारों लोग शामिल हुए।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

प्रदेश सरकार में मंत्री ए० के० शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। आगे कहा कि सेना ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया। भारतीय सेना ने जिस बहादुरी और रणनीति से आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया उससे 140 करोड़ देशवासी गौरवांवित हैं।

इसी कम में सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार आतंकवाद को सीधा और कड़ा जवाब देना है। इस ऑपरेशन के तहत भारत की सेना को बड़ी सफलता भी मिली। सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के उकसाने वाली कार्रवाई का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, यह देश का, समाज का हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा कार्यक्रम है।

पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, हाटा विधायक मोहन वर्मा , पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर सभी नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और भारी संख्या में राष्ट्रभक्त जनता उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking