खड्डा/कुशीनगर। बृहस्पतिवार को देश के पहले रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर खड्डा के श्रीगांधी इण्टरमीडिएट कालेज की ओर से अध्यापक व स्कूली बच्चों ने शोक जताया और सभी ने कुछ पल का मौन रखकर जनरल रावत समेत दिवंगत सैन्य कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की।

Shri Gandhi Intermediate College, Khadda
गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कैंडल जला दिवंगत शहीदों को नमन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अमरजीत पाण्डेय ने कहा कि ‘‘मैं अपनी ओर से और विद्यालय परिवार की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं। कहा कि जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था, उन्हें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं एवं समर्पण के लिए याद रखा जाएगा। इसके बाद सभी ने मौन रखकर दिवंगत सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक होरीलाल पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, रामअवतार, सुमन्त पाण्डेय, सुनील कुमार, मोहन मिश्र, विकास सिंह, सतीश मिश्र, दिवाकर यादव, अशोक यादव, राकेश पाण्डेय, आर.पी. पाण्डेय समेत स्कूली छात्र उपस्थित रहे।
भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा और मोबाइल यूजर्स के हित में कई कदम उठाए…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…