Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 17, 2022 | 5:47 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को लक्ष्मीगंज बाजार में श्री राजेन्द्र इसरावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्ष्मीगंज के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया।यात्रा का शुभारंभ रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने किया साथ में प्रधानाचार्य बी.डी.यादव भी रहे।
तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति मेें पूरा बाजार सराबोर था। विद्यालय की छात्रा अमृता शाही भारत माता, आदिल अली चंद्रशेखर आजाद, संजय कुमार भीमराव अम्बेडर, संदीप यादव भगत सिंह, संदीप कुशवाहा महात्मा गाँधी तथा रानी यादव रानी लक्ष्मीबाई के रूप में समाज को वीर शहीदों व देश भक्तों की किये गये कुर्बानी की याद को ताजा करने का कार्य कर रहे थे।
तिरंगा यात्रा में विद्यालय परिवार के प्रदीप यादव, जे.पी. यादव,अशोक शर्मा, प्रतीक वर्मा, मरियम, संध्या यादव, नीलम यादव, रेनू यादव, गोविंद कुशवाहा, ज्ञानेश दीक्षित, विकास सिंह, विकास विश्वकर्मा, अवधेश यादव, अन्नू राय, कविता रॉय, पवन कुशवाहा के साथ मुरलीधर पांडेय, रामदेव कुशवाहा, राधेश्याम पासवान, अमित श्रीवास्तव, विजय यादव, राजन केशरी, पौहारी शर्मा, संजय तिवारी, अनिरुद्ध शर्मा, प्रेमचंद्र,मीनू सिंह, नंदलाल गौड़ आदि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला