Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 26, 2024 | 7:58 PM
146
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तुर्कपट्टी पुलिस ने बीते 9 दिसंबर की रात कृपापट्टी स्थित बालाजी ईंट भट्ठा पर हुई एक महिला की हत्या के मामले में नामजद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय उर्फ संदीप (पुत्र रोजना, निवासी हर्राह, थाना चान्हो, जिला रांची, झारखंड) को गुरुवार को पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार,उपनिरीक्षक विनायक यादव, राहुल कुमार, श्री गौरव कुमार,कांस्टेबल रामजी कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
Topics: तुर्कपट्टी