कुशीनगर। तुर्कपट्टी के छहूं स्थान दुर्गा मंदिर पर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्रीं नवदुर्गा सेवा समिति छहूं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ गांव वासियों ने किया करीब 201 कन्याओं ने छहूं से मसान धुस नदी पर जल भरा इस मौके पर स्थानीय पुलिस तुर्क पट्टी के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ कलश यात्रा की व्यवस्था में लगे रहे समिति सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष रितेश यादव रवि यादव अश्वनी ओझा केदारनाथ ओझा कथा वाचक प्रमोद व्यास जी प्रवचन कर्ता कृष्ण व्यास जी सेवादल राजू मिश्रा हरिहर मिश्रा मनोज यादव भरत यादव प्रहलाद यादव बैजनाथ शर्मा संदीप यादव अंकेश ओझा बबलू मिश्रा उर्फ अनमोल बाबा देवता बाबा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे कार्यकर्ता प्रसाद वितरण व्यवस्था में लगे रहे।
सभी भक्त गण श्रद्धालुओ को प्रसाद की व्यवस्था समिति द्वारा किया गया तथा शाम के समय भक्तगणो को प्रवचन सुनाया जाएग। इस मौके पर गांव क्षेत्र की महिलाऐ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…