Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 28, 2023 | 8:08 PM
461
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर ।पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर तुर्कपट्टी के मुख्य चौराहे पर मारपीट के दौरान अपने पट्टीदार की आँख चोटिल करने वाले विराज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि क्षेत्र के ग्रामसभा जंगल घोरठ निवासी विराज ठाकुर पुत्र रामचन्द्र ठाकुर व इसके पट्टीदार अजय ठाकुर व बुधई पुत्रगण महादेव के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था जिसमें विराज ने अजय की आँख को बुरी तरह से चोटिल कर दिया।पुलिस ने इसके विरुद्ध मु0अ0सं0 064/2023 धारा 323,325,326,506 व34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आज जेल भेंज दिया। करते समय थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के साथ उपनि0 गिरधारी यादव, रोमेश कुमार, अभिषेक सिंह,का0 वरुण यादव, अजीत सिंह, म0 का0 साध्वी दूबे साथ थे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी