News Addaa WhatsApp Group link Banner

श्रीराम जानकी मंदिर पिपरा बुजुर्ग प्रांगण मे एकादशी के अवसर पर आयोजित हुआ दो दिवसीय दंगल मेला

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 4, 2022 | 6:10 PM
443 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

श्रीराम जानकी मंदिर पिपरा बुजुर्ग प्रांगण मे एकादशी के अवसर पर आयोजित हुआ दो दिवसीय दंगल मेला
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। आयोजित दंगल मे पहली कुश्ती धनौजी के वीर मुहम्मद व अडरौना के जाहिद के बीच हुआ जिसमे वीर मुहम्मद ने जाहिद को पटखनी दे असमान दिखा दिया,धनौजी को किशन बभनौली ने आसमान दिखाया, तो वहींं तरकुलहा के पहलवान राजू व बिहार के मुकेश के बीच हुई, जिसमें राजू ने मुकेश को आसमान दिखा दिया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

अन्य मुकाबले में देवरिया के धर्मेंद्र ने पडरौना के राकेश को, महाराजगंज के चंदन ने बिहार के मृत्युंजय को, बैद्यनाथपुर के मुकेश ने किशुनपट्टी के लालबाबू को, महाराजगंज बरवा ने सुदर्शन पडरौना को चित कर अपनी-अपनी कुश्ती जीत ली। दंगल मे पडरौना, महाराजगंज, बिहार व क्षेत्रीय पलहवानों ने अपना दम-खम दिखाया। मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री श्री शत्रुघ्न दास जी महाराज व विशिष्ट अतिथि भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार,पूर्व प्रधान अख्तर हुसैन शंभू मिश्रा ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। कहा कि खेल की प्राचीन विधा कुश्ती विलुप्त हो रही है, इसके संरक्षण की जरूरत है,बेहतर स्वस्थ्य के लिए खेल व व्यायाम जरूरी है, कुश्ती संपूर्ण व्यायाम है, इसका संरक्षण नहीं किया गया तो देश की यह धरोहर मिट जाएगी। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल,राजू मदेशिया,नौशाद, मुन्ना अगरहरी,नसरूद्दीन अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन मुनीब गौतम ने किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव ने संयुक्त रूप से निभाया।

इस दौरान अरुण जायसवाल सनी मद्धेशिया अशोक कुशवाहा संजय यादव चित्र पंचायत सदस्य भोला जयसवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य मुजम्मिल अंसारी अनिल रौनियार पंचायत मित्र नौशाद अंसारी बिचंडी जयसवाल रमेश चौधरी जमुना यादव आदि उपस्थित रहे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking