Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 11, 2022 | 5:08 PM
568
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के इंजीनिरिंग छात्रों की अनूठी पहल करते हुए भूखे व असहायों को भोजन कराने का बीणा उठाया है छात्र घर से मिलने वाले जेब खर्च से कुछ हिस्सा निकालकर यह कार्य कर रहे है अब छात्रों का करवा भी बढ़ रहा है और तमाम छात्र भी सहयोग में उतर गए है
इंजीनियरिंग के छात्र उत्कर्ष मिश्रा,रिशु गुप्ता,अभिषेक उपाध्याय,ऋषभ पटेल,अर्थव सिंह,राजन सिंह की टीम ने सेल्फ हेल्फ ग्रुप के बैनर तले भूखे व असहाय लोगो को बढ़िया ढंग का भोजन सुलभ कराने का दृढ़ निश्चय लिया है छात्रों ने गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ मंदिर,धर्मशाला, पैडलेगंज व नोका विहार इलाके में इस योजना की अमली जामा पहनाते आपको दिख जायेगे
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के इंजीनिरिंग छात्रों के इस मुहिम को छात्रों का भरपूर समर्थन मिल रहा है तमाम छात्र अपने जेब खर्च से तीस रुपये अंशदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट रहे है इस मुहिम में जुटे छात्रों का कहना है की भूखे असहाय लोगो को भोजन के बाद अब निराश्रित बच्चो को शिक्षा भी सुलभ कराने की योजना है।