Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 17, 2022 | 8:46 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। नवागत जिला पुलिस प्रमुख के कार्यभार ग्रहण किये हुये अभी चौबीस घण्टे गुजरे है,जिला पुलिस काफी सक्रिय मुद्रा में है। यह सच कहा गया है की अपने मुखिया के कार्यो का प्रभाव मातहतो पर जरूर नजर आता है।
नवागत पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल को अभी कुशीनगर जनपद की कमान अपने हाथों में लिये चौबीस घण्टे हुये है,की जिला पुलिस अपने कार्यो के लेकर काफी चौकना हो गई है। इस क्रम में सीमावर्ती थाना तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल विजली सिंह,आरक्षी सन्दीप यादव,आरक्षी वीरेन्द्र सिंह, आरक्षी गोपीनाथ की टीम ने थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बा में सघन वाहन चेकिंग किया। इसमें चार पहिया, दो पहिया वाहनों जिनका नम्बर प्लेट वाहन स्वामी द्वारा नही लगया गया था,उन वाहनों को सीज किया गया वही कुछ वाहनों से शमन शुल्क काटा गया। वही जो वाहन स्वामी जाच टीम को वाहनों के कागजात सही प्रस्तुत नही किया उन्हें भी सीज करते हुये वाहनों के साथ आवश्यक कागजात को लेकर चलने की सुझाव प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिये गये।
वही प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी द्वारा वाहन चालकों को सीट बेल्ट,हेलमेट उपयोग से होने वाले लाभ -हानि के विषय मे विस्तार से बताया गया। वही बिना हेलमेट लगा कर चलने वाले चालको को पुलिस टीम द्वारा ट्राफी देकर अपने औऱ अपने शुभचिंतकों के लिये हेलमेट का प्रयोग करने की अपील किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान