उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही अब परिवहन सेवा पर भी योगी सरकार ने रोक लगा दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 दिनों तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें सीमा से बाहर नहीं जाएंगी. साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में टीम-9 बनाने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि पहले प्रदेश में मंगलवार सुबह का लॉकडाउन था जिसे बढ़ाकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अब राज्य सरकार ने परिवहन की बसों को राज्य की सीमा से बाहर न जाने रोक लगा दी है. यानी अब दूसरे प्रदेशों से लोग यूपी नहीं जा सकेंगे. हालांकि हवाई और रेल मार्ग से यातायात जारी रहेगा. बसें 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर ही चलेंगे. इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी लाने में मदद मिलेगी.
मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव रिर्पोट अनिवार्य कर दी है. साथ ही प्रदेश से बाहर जाने वाले को भी बिना निगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश से बाहर हवाई मार्ग से नहीं जाने दिया जाएगा. सीएम ने टीम-9 को आदेश दिया है कि रेल मार्ग से आने वाले लोगों की सूची ली जाए और उनकी स्क्रीनिंग की जाए.
कोरोना संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कोविड19 मैनेजमेंट की समीक्षा की. इतना ही नहीं सीएम ने राज्य की तर्ज पर जिले में टीम-9 बनाने का आदेश दिया है. कोरोना से जंग जीतने के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी सीएम ने टीम को दिए हैं.
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…