News Addaa WhatsApp Group

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कि गई बैठक

Ved Prakash Mishra

Reported By:

Sep 30, 2021  |  5:31 PM

540 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कि गई बैठक
  • बैठक दौरान महिला कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर
  • महिला उत्पीड़न सम्बन्धित मामलों में शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गये निर्देश

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं/महिला कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला उत्थान, से संबंधित कार्यक्रमों को संचालन में विशेष रूचि लेते हुए लाभ दिलाने का कार्य करें। तथा अपने कार्य शैली में परिवर्तन लाते हुए अनैतिक कार्यों से परहेज करें।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से...

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी द्वारा जनपद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम दौरान जनपद मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण से संबंधित जो भी योजनाएं संचालित हैं उनका प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र को लाभ दिलाने सहित न्याय दिलाने का भी कार्य करें।

बैठक दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद में विद्यालयों की स्थिति की जानकारी दी गई, विद्यालय में पेयजल व्यवस्था,अध्यापकों की स्थिति, शौचालय, बाउंड्रीवाल,आदि की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सीओ सिटी पंकज वर्मा व महिला थानाध्यक्ष द्वारा सभी थानों में हेल्प डेस्क स्थापित की जानकारी ली गई तथा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि वे विवेचना में 3 हफ्ते से अधिक का समय न लगाया जाए, तथा जो भी कमियां हैं उसे दुरुस्त कर ली जाए। उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि दहेज उत्पीड़न एवं पारिवारिक विवाद सम्बन्धी म मामलों पर विशेष ध्यान देकर समयान्तर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा दौरान महिला अस्पतालों की स्थिति, साफसफाई, चिकित्सकों की तैनाती, चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस, महिला अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था आदि मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। मेडिकल रिपोर्ट के संबंध में भी जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का चेकअप, दवा वितरण की जानकारी लेने सहित जनपद में कोविड से हुई मृत्यु व उनके वच्चों को दिए जाने वाले सरकारी लाभ की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं वृद्धा आश्रम की स्थिति के बारे में समाज कल्याण अधिकारी से ली गई एवं उनके रहने, भोजन आदि के सम्बंध में निर्देश दिए गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग में विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में समूहों के गठन उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी, विकलांग कल्याण विभाग एवं जिला पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल सहित सीओ सिटी पंकज वर्मा, महिला थानाध्यक्ष, व पीआरओ मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

देखे वीडियो!

संबंधित खबरें
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण

यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…

तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking