Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2020 | 2:54 PM
710
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) की ओर से राज्य की तीन तलाक (triple talaq) पीड़िताओं के लिए राहत की खबर है। योगी सरकार इन महिलाओं के लिए 6 हजार रुपए सालाना देने के लिए जल्द ही एक योजना लाने जा रही है। ये धनराशि पीड़ित महिलाओं को तब तक दी जाएगी जब तक की उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। राज्य में लगभग 7 हजार ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 25 सितंबर 2019 को आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में तीन तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं के लिए 500 रुपये महीने आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। यह सहायता महिलाओं को न्याय मिलने तक जारी रहेगी। अच्छी बात ये है कि अन्य कल्याणकारी योजना की तरह इसमें कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस योजना के तहत अगर महिला किसी भी प्रकार से पीड़ित है तो वो इस लाभ को पाने की हकदार है।
सरकार के निर्देश पर विभिन्न जिलों से तलाक पीड़ित महिलाओं को चिन्हित किया गया है, ताकि संख्या के आधार पर बजट प्रावधान किया जा सके। राज्य के विभिन्न जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की संख्या लगभग 7 हजार है। इसमें उन महिलाओं के आंकड़े नहीं शामिल किए गए हैं जो अन्याय सहने के बाद चुप बैठ गईं और कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि शिकायत दर्ज न कराने वाली महिलाओं की संख्या भी काफी हो सकती है, लेकिन बिना किसी शिकायत के उन तक पहुंचना आसान नहीं है। इसलिए पहले चरण में एफआईआर दर्ज कराने या कोर्ट केस करने वाली महिलाओं को ही शामिल किया गया है।