News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP में पुलिस अधिकारी को भी सता रहा अपनी जान का ‘खतरा’, DSP ने सीएम योगी से लगाई जान बचाने की गुहार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 7, 2020 | 8:05 PM
776 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP में पुलिस अधिकारी को भी सता रहा अपनी जान का ‘खतरा’, DSP ने सीएम योगी से लगाई जान बचाने की गुहार
News Addaa WhatsApp Group Link

लखनऊ. | उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हाथरस, बलरामपुर और आजमगढ जैसे जिलों में बेटियों के साथ हुए रेप और हत्या की वारदात से मचा सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं है. इस बीच, अब यूपी के एक पुलिस अधिकारी ने अपने इंस्पेक्टर से ही अपनी जान का खतरा बता कर पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. गाजियाबाद के पूर्व क्षेत्राधिकारी और वर्तमान में महोबा के डीएसपी राजकुमार पांडेय (DSP Rajkumar Pandey) के वायरल ऑडियो में एक ओर उन्‍होंने गाजियाबाद के लोनी इंस्पेक्टर से अपनी जान का खतरा बताया है, तो दूसरी ओर पुलिस इस्पेक्टर को वर्दी में साक्षात रेपिस्ट बताते हुए अपनी जान बचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath), डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से गुहार लगाई है.

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

*डीएसपी ने कही ये बात…*

डीएसपी राजकुमार पांडेय अपने वायरल ऑडियो में अपना परिचय और उप्लब्धियों बताते हुए कहते है कि मैं पूर्व क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय सीओ, लोनी गाजियाबाद. मैंने यहां सीएए (CAA) के आंदोलन से लेकर जब सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत चला और 1 लाख से ज्यादा की भीड़ थी. मैंने 2 दिन तक लगकर पूरी भीड़ को नियंत्रित किया. भीड़ में घुसकर अपनी जान की भी परवाह नहीं की. फरवरी लास्ट में हुए दिल्ली दंगों में 15 दिन बॉर्डर पर कैंप किया. सब्जी मंडी में आग लगने पर छत से कूद कर उसे बुझाया. दिल्ली पुलिस कमिश्ननर श्रीवास्तव ने भी वेलडन सीओ SDM और CO कहा. हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार लोनी के पास भड़के दंगे से 8-10 दिन तक लगातार प्रदेश की रक्षा की. इसके बावजूद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मेरी एक बात नहीं सुनी गई.

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking