यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। राज्य में टीईटी 2020 परीक्षा कराए जाने के संबंध में 15-03-2021 को परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर 20 मई के बाद राज्य सरकार फैसला लेगी . शिक्षा विभाग 20 मई तक कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करेगा और उसके हिसाब से फैसला किया जाएगा. लॉकडाउन लागू होने के बाद से यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है. ऐसे में अगर 20 मई को स्थिति नियंत्रण में आती है तो विश्वविद्यालयों से बात की जाएगी. अगर हालात प्रतिकूल हुए तो यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार प्रमोट करने पर भी विचार किया जाएगा.
यूपी बोर्ड भी एग्जाम को लेकर भी 20 मई के बाद ही फैसला लेगा. सरकारी विभाग समीक्षा के बाद अपनी रिपोर्ट सीएम को देंगे और सीएम उस रिपोर्ट के आधार पर कोई फैसला लेंगे. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से टीईटी स्थगित करने का प्रस्ताव दिया गया था.
आकंडों में हो रहा है सुधार
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नए मामले आए और 306 मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नए मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं. जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है.
पिछले 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ
प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से 29,358 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं और इसके साथ ही, राज्य में कुल 13,13,112 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2,16,057 मरीज इलाज करा रहे हैं. प्रसाद ने दावा किया कि अब तक राज्य में 4.34 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इसमें सोमवार को 2.33 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई है.
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
शिकायत और वायरल वीडियो के बाद लगातार निरीक्षण में स्कूल बन्द मिला बीईओ बोलेकानूनी…