Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Nov 17, 2025 | 6:37 PM
53
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार,कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा कुंदूर में जवाहर जयंती के शुभ अवसर पर युवक मंगल दल द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में गोरखपुर की टीम विजेता बन जहाँ चल वैजंती शिल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया l वहीं भगवानपुर की टीम उपविजेता रही l तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान धर्मराज सिंह द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया I
विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत जवाहर जयंती के शुभ अवसर पर कुंदूर ग्राम सभा में युवक मंगल दल द्वारा 14 नवंबर शुक्रवार के दिन प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद कर ध्वजारोहण करते हुए 63 वें वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया गया l शनिवार से दिन में दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता आयोजित रहा l रविवार को सेमी फाईनल का मैच गोरखपुर और बतरौली की टीम के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम ने बतरौली की टीम को शिकस्त देकर फाईनल में अपना स्थान बना लिया l तथा दूसरे सेट का सेमी फाईनल मैच बतरौली और भगवानपुर के बीच खेला गया जिसमें पुनः बतरौली की टीम पराजित हो गई और भगवानपुर फाईनल में पहुँच गया l
फाईनल मैच को देर रात तक लाइट जला कर गोरखपुर और भगवानपुर के बीच संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम विजेता बनी और भगवानपुर की टीम उपविजेता रही I दर्शक दीर्घा में मौजूद ग्रामीण खिलाडियों के खेल को देख कर उत्साहित हो रहे थे l और ताली बजा – बजा कर खिलाडियों के हौसलों को जहां आफजाई कर रहे थे I वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात्रिकालीन समय में 14 नवंबर को महान सामाजिक ड्रामा दौलत की दीवार और 15 नवंबर को महान क्रांतिकारी ड्रामा पराजय एवं बंजारों की बस्ती तथा 16 नवंबर की रात भोजपुरी ड्रामा गोधना की रिस्तेदारी का मंचन दल के नन्हें मुन्ने कलाकारों द्वारा बाहर से आई हुई महिला और पुरुष कलाकारों के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया I इस दौरान रात और दिन मिलाकर तीन दिनों तक प्राथमिक विद्यालय में धूम मची रही l मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान धर्मराज सिंह द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को चल वैजंती शील्ड से पुरस्कृत किया गया l प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जहां अच्छेलाल वर्मा रहे वहीं सह निर्णायक के रूप में अनिरुद्ध यादव का निर्णय भी सराहनीय रहा I
इस दौरान दल के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव,उपाध्यक्ष पवन यादव ,कोषाध्यक्ष राजकमल यादव,मंत्री जयकिशुन प्रजापति, व्यवस्थापक भोला साहनी, क्रीड़ाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सद्दाम अली, एडवोकेट वेदप्रकाश दूबे, मोनु कन्नौजिया, रविंद्र कन्नौजिया आदि दल के सदस्यों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l
Topics: बोदरवार