News Addaa WhatsApp Group

वार्षिकोत्सव में आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम

सुनील नीलम

Reported By:

Dec 20, 2024  |  7:07 PM

10 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वार्षिकोत्सव में आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • मनमोहक भावनृत्य, लघु नाटिका, कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
  • स्टूडेंट आफ दी ईयर के रुप में चयनित छात्र हुए पुरस्कृत

तुर्कपट्टी। दुदही विकास खंड पडरौन मंडुरही में स्थित के पीएम श्री विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन जहां छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया तो दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र...

वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन वार्षिक खेलों के बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कक्षा छह छात्र विवेक कुमार व साहिल व  बालिका वर्ग में कक्षा सात की छात्राएं मिक्की व नन्दिनी विजेता रहीं। लाड़‌ली व पलक उपविजेता रहीं। कबड्‌डी के जूनियर बालक वर्ग में कक्षा‌ छह विजेता, कक्षा आठ उपविजेता,  खो खो में कक्षा आठ विजेता व कक्षा छह के छात्र उपविजेता रहे। प्राथमिक वर्ग के कबडडी व खो खो के बालक व बालिका वर्ग में कक्षा पांच विजेता व कक्षा तीन के छात्र उपविजेता रहे। लंबी कूद में विजय कुमार प्रथम, कृष्णा द्वितीय, तबरेज तृतीय, प्राथमिक स्तर ऊंची कूद में धीरज प्रथम, अंकित द्वितीय, सूरज तृतीय, लंबी कूद में धीरज प्रथम, अंकित द्वितीय व सलमान तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में कक्षा आठ के कृष्णा व आकाश विजेता व कक्षा छह के विवेक व साहित उपविजेता रहे। रंगोली निर्माण में आठवीं की छात्राएं लाडली, तन्नू, रीमा, मन्नू, रेशमी प्रथम, छठवी कक्षा की सादिका, सानिया, साइस्ता, पलक, नन्दिनी द्वितीय व कक्षा सातवीं कक्षा की संध्या, नन्दिती, कुमकुम तृतीय स्थान पर रहे। इस‌के अतिरिक्त प्राथमिक वर्ग में गुच्छा दौड़ बोरा दौड़, बिस्किट दौड़, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। द्वितीय दिन छात्रों ने मनमोहक भावनृत्य, लघु नाटिका, कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रीमा ने गीत व कृष्णा ने अभियान गीत- दिह हथवा में कलमिया धरा प्रस्तुत कर सारा आकर्षण चुरा लिया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। रेशमी व शोभा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनु‌शासन, नियमितता एवं कक्षा गतिविधि के आधार पर वर्ष 2024-25 के सर्वश्रेष्ठ छात्र (स्टूडेंट आफ दी ईयर) के रूप में जूनियर स्तर पर विवेक कुमार व साहिल अंसारी, बालिका वर्ग में पलक, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में धीरज व बालिका वर्ग में शालू गुप्ता का चयन किया गया। अतिथिगण प्रधानाध्यापक विद्या सिंह, प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूशिसं के मंत्री योगेन्द्र शर्मा, खेल शिक्षक राजेश यादव द्वारा विजेता व श्रेष्ठ छात्रों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाता।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय ने आभार प्रकट किया। इस दौरान जूशिसं के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, शिक्षकगण संध्या यादव, सुनील कुमार, राजेन्द्र मोहन, माधुरी यादव, रंजीत सिंह, सत्यम पांडेय आदि मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…

सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र
सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र

कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…

सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात
सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात

कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…

तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद
तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking