News Addaa WhatsApp Group

विभागीय लोग बने उदासीन, हर साल वर्वाद होती है किसानों की फसलें

अनिल पाण्डेय

Reported By:

Apr 3, 2025  |  7:09 PM

43 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विभागीय लोग बने उदासीन, हर साल वर्वाद होती है किसानों की फसलें

बोदरवार, कुशीनगर :- सिल्ट से पटी हुई माइनर के पानी से अपने खेतों की फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों द्वारा हर साल प्रयास किया जाता है I परंतु विभागीय लोगों की उदासीनता के कारण सुम्हाखोर के ग्रामीण आज भी आगामी फसलों के वर्वाद होने की संभावना को लेकर परेशान दिख रहे हैं I

आज की हॉट खबर- गोरखपुर:- खूब सजा है गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति से पहले...

विदित हो ? कि विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा सुम्हाखोर के किसान सिल्ट से पटी हुई माइनर की पानी से अपने फसलों को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने के साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक और सांसद सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी फरियाद को दर्ज करा चुके हैं I लेकिन कहीं से भी न्याय की आस अभी तक नहीं दिख रही है I

आलम यह है कि यहाँ के ग्रामीणों को विभागीय उदासीनता का खामियाजा अपने फसलों को दशकों से बर्बाद होते हुए देखकर चुकाना पड़ रहा है I ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बरवां कला माइनर की खुदाई को अधूरी छोड़ दिए जाने से जैसे ही नहर में पानी आता है वैसे ही बरवां कला माइनर से होता हुआ पानी सुम्हाखोर के किसानो के खेतों में बिना किसी रोक टोक लगातार बहता रहता है I जिससे किसानों की अधिकांश फसलें जलमन्न होकर नष्ट हो जाती हैं I ग्राम सभा के किसान जयराम पाण्डेय, प्रधान संतोष सिंह, श्याम जी पाण्डेय,गणेश पाण्डेय, पूनीता, विभूति सिंह, सन्हू राजभर, कुंवर आर्य, सरवन आर्य, गंगसी, गोपाल पांडेय सहित आदि किसानों ने बताया कि जबसे बरवाकला का माइनर अधूरा खोद कर छोड़ दिया गया है I तभी से हमारी फसलें वर्वाद हो रही है l इस माइनर की खुदाई करा कर नाले में मिलाया जाना था I परंतु ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिए जाने से हम ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है I यदि इस माइनर की खुदाई करा कर नाले में मिला दिया जाय तो माइनर का पानी बिना फसलों को बर्बाद किए नाले में गिरकर रामपुर चौबे होते हुए आगे को निकल जायेगा I इसके लिये सिंचपाल से लेकर अधिशासी अभियंता तक को शिकायती पत्र देकर माइनर को खुदवा कर नाले में गिराने की मांग की गई है l परंतु विभागीय अधिकारियो की उदासीनता का दंश हम सभी ग्रामीणों को सहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है I

इस संबध में सिचाई विभाग के एसडीओ कप्तानगंज सिचाई खंड देवरिया आदित्य यादव का कहना है कि नहर जितनी है उतने की खुदाई हो गई है I यह नहर पहले से ही ड्रेन में जाकर मिला हुआ है I और टेल गुल की सफाई ग्राम प्रधान द्वारा ही कराई जाती है I शिकायत मिला हुआ है पुनः जाँच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी I

संबंधित खबरें
नकली हार्पिक के साथ एक गिरफ्तार
नकली हार्पिक के साथ एक गिरफ्तार

हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…

रुद्रपुर देवरिया ने विजेता बन कप पर जमाया कब्जा,भैरोपुर बनी उप विजेता
रुद्रपुर देवरिया ने विजेता बन कप पर जमाया कब्जा,भैरोपुर बनी उप विजेता

बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…

रात के अंधेरे में खनन नियम तोड़ने वालों पर चला कानून का डंडा, तीन वाहनों पर हुई कार्यवाही
रात के अंधेरे में खनन नियम तोड़ने वालों पर चला कानून का डंडा, तीन वाहनों पर हुई कार्यवाही

कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…

इलाज के लिए गोरखपुर जा रही युवती की हालत बिगड़ी, मौत 
इलाज के लिए गोरखपुर जा रही युवती की हालत बिगड़ी, मौत 

सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking