News Addaa WhatsApp Group

विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत करें अनुपालन : खंड शिक्षा अधिकारी

अनिल पाण्डेय

Reported By:

Nov 9, 2024  |  4:16 PM

9 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत करें अनुपालन : खंड शिक्षा अधिकारी

बोदरवार/कुशीनगर । विद्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज श्रीमती रीता गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय बरडीहा सहित अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट के अंतर्गत ओ0एम0आर0 सीट पर पूर्वाभ्यास का हाल जाना I

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

विदित हो I कि शनिवार 09 नवंबर के दिन कप्तानगंज विकास खंड अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय वरडीहा सहित अन्य परिषदीय विद्यालयों के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालयों ज्ञानोदय इंटर कालेज मंसूरगंज,जनता इंटर कालेज परतावल होलिया का औचक निरीक्षण किया गया I निपुण भारत मिशन तथा गुणवत्ता शिक्षा संवर्धन के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के क्रम में कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत समस्त छात्र – छात्राओं का निपुण लक्ष्य लर्निंग आउटकम आधारित आकलन एनएटी ( निपुण एसेसमेंट टेस्ट ) दिनांक 27 एवं 28 नवंबर को कराया जाना है I तथा परख एप के माध्यम से चार दिसंबर को होने वाले एनएएस ( नेशनल अचिवमेंट सर्वे ) हेतु कक्षा 03 तथा 06 के छात्र – छात्राओं को पूर्वाभ्यास ओएमआर शीट के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को समस्त विद्यालयों में कराया जा रहा है I

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में ओएमआर सीट पर बच्चे एनएटी तथा एनएएस की परीक्षा हेतु अभ्यास कर रहे थे I आज पहली बार सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन वितरण का भी निर्देश था I खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के अंदर प्रधानाध्यापक के व्यवस्था पर प्रसन्नता भी व्यक्त की गई I साथ ही साथ विद्यालय परिसर से विधिक सेवा दिवस के अंतर्गत जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसको प्रधानाध्यापक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए लोगों को जागरूक किया गया I अपने निरीक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीता गुप्ता ने कहा कि विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन हम सबको हर हाल में करना होगा I

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरेकृष्ण पाण्डेय,विमल कुमार गुप्ता,स्मृता सिंह,उमेश प्रसाद,गणेश प्रसाद सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा I

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking