Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Sep 29, 2025 | 7:19 PM
134
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- मिशन शक्ति के तहत पंचायत इंटर कालेज बोदरवार में पढने वाली छात्राओं को स्वावलंबी बनने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा बैकिंग से संबंधित तमाम जानकारीयों से छात्राओं को अवगत कराते हुए जागरूक और सतर्क रहने की जानकारी दी गई l
सोमवार 29 सितंबर को स्थानीय पंचायत इंटर कालेज में मिशन शक्ति फेज पाँच के तहत छात्राओं को पंजाब नेशनल बैंक शाखा बड़हरा – बोदरवार के प्रबंधक रवि रंजन कुमार द्वारा छात्राओं को बैंक से संबंधित जानकारी देते हुए कहा गया l कि आज डिजिटल का जमाना है आन लाइन काम जहां बेहद आसान और समय को बचाने वाला हो गया है l वहीं साइबर अपराधी उतनी ही सरलता और आसानी से फ्राड भी कर ले रहे हैं l ऐसे में जानकारी ही बचाव का सबसे सरल उपाय है l प्रवंधक द्वारा खाता खोलना, आन लाइन ट्रांजेक्शन, नेट बैकिग सहित तमाम बिन्दुओं पर बिधिवत प्रकाश डाला गया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंo गोविन्द मिश्र, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, श्री भागवत मिश्र, शिवानंद गौतम, शेषमणि, रमेश तिवारी, संजीव कुमार सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l
Topics: बोदरवार