Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Dec 24, 2024 | 6:24 PM
188
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। क्षेत्र के गिदहा विद्युत सब स्टेशन से जुड़े हुए गांव पर विभागीय लोगों द्वारा कैंप लगा कर विद्युत बिलों में उत्पन्न अनियमितताओं का सुधार कर बकाया बिल का जहां भुगतान कराया गया I वहीं अधिक बिजली बिल के बकाया वाले घरों के कनेक्शन का भी बिच्छेदन किया गया I
विदित हो, कि 24 दिसंबर मंगलवार को विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित विद्युत सब स्टेशन गिदहा के ग्राम सभा शाहपुर और कुंदूर में विभागीय लोगों द्वारा कैंप को लगा कर जहां बकाए विद्युत बिल का भुगतान कराया गया I वहीं गांव के अंदर विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा भ्रमण कर घरों में लगे हुए मीटर की जांच करते हुए लोगों को छूट का लाभ लेते हुए विद्युत बिलों का भुगतान करने के लिए प्रेरित भी किया गया I इस दौरान ग्राम सभा शाहपुर में विभाग द्वारा दो लाख पैंतीस हजार रुपया जमा कराया गया I तथा ग्राम सभा कुंदूर में बकाए बिलों से 81 हजार (इक्यासी हजार) रुपए के विद्युत बिलों का भुगतान कराया गया I इस दौरान शाहपुर में अधिक बकाया होने वाले तीस घरों का और कुंदूर में अठाईस घरों के कनेक्शन का बिच्छेदन भी किया गया I
इस अवसर पर जेई प्रदीप कुमार शर्मा, लिपिक टीजीटु मनीष, संविदा लाइनमैन रितेश कुमार, शक्ति कुमार, रामदरश प्रसाद, अनुराग, सतीश चौधरी, रणविजय सिंह, संदीप साहनी, सन्नी, लड्डू शर्मा, मीटर रीडर विशाल साहनी, प्रमोद सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे I
Topics: बोदरवार