Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 4, 2021 | 4:23 PM
673
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विकासखंड विशुनपुरा के ग्रामपंचायत सरपतही खुर्द व मिठहा माफी का डीपीआरओ कुशीनगर ने निरीक्षण किया।इस दौरान मिली खामियों को देख के एडीओ पंचायत वविशुनपुरा को फटकार लगाई।
डीपीआरओ कुशीनगर ने आज विशुनपुरा विकासखंड के ग्रामपंचायत सरपतही खुर्द का दिन के 12 बजे के करीब निरीक्षण किया जिसमें उन्हें दिखा की बीते कल ही रोस्टर के अनुरूप साफ हुई नाली बजबजा रही थी स्पष्ट था कि कल सफाई हुई ही नहीं कागज में ही हो गई थी जिससे गुस्सा होते हुए उन्होंने रोस्टर में सम्मिलित सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए एडीओ विशुनपुरा को फटकार लगाई व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर वे मिठहा माफी पहुँचे जहाँ एक नीची हो गई सड़क पर ग्रामीणों द्वारा कंकड़ आदि डाल देने से उत्पन्न स्थिति के खिलाफ किसी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए उसे हटवाने की मांग की थी जिसे देख उन्होंने ठीक कार्य बताते हुए कहा कि सड़क को पानी से निजात मिली है।इस दौरान एडीओ पंचायत भगवंत कुशवाहा,ग्रामीण नीरज राय, सीताराम प्रसाद,संदीप राय,दुर्गेश राय आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया