Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 7, 2021 | 11:33 PM
437
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । विकास खण्ड विशुनपुरा के न्याय पंचायत चिरगोड़ा में आज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का कराया गया खेल कूद जिसके मुख्य अतिथि नीरज बंका जिला स्काउट मास्टर द्वारा प्रारम्भ कराया गया 100 मीटर का बालक व बालिकाओं का हुआ दौड़ तथा प्राथमिक विद्यालय चिरगोड़ा के बच्चों द्वारा कराया गया पी टी जो काफी सराहनीय रहा एन पी आर सी ब्रम्हानन्द चौधरी शिक्षक संकुल डॉ0राम महेश प्रजापति,सुबोध कुमार शुक्ल, कयूम अंसारी,नित्यानंद मिश्र प्र0अ0,बृजनरायन गोंड स0अ0,विजय कुमार केसरी स0अ0,सुनील कुमार स0अ0, सचिदानन्द पांडेय स0अ0 जुलूफकारअंसारी, स0 अ0 ,दसरथ वर्मा स0अ0,ईश्वर चन्द शर्मा स0अ0 मनोज कुमार स0अ0 अमित पाल सिंह से0अ0 तथा पूरे न्याय पंचायत स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित रहे
Topics: विशुनपुरा