Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 22, 2022 | 7:33 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जनपद में बढ़ई, कुम्हारी कला एवं दर्जी आदि ट्रेडों में छह दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा आवेदक पारंपरिक कारीगरी बढ़ई, कुम्हारी कला एवं दर्जी के क्षेत्र में कार्य करता हो। अभ्यर्थी का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कुशीनगर में संपर्क कर सकते हैं।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना