Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 28, 2023 | 8:47 PM
719
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।सूबे में पुलिस त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। सूबे के मुखिया के दिशा निर्देश में पुलिस की सतर्कता,तैयारी जिले से लेकर थाना,चौकिए तक बेखूबी निर्वाह किया जा रहा है।
ईद उल अजहा (बकरीद)के मद्देनजर जिले में पुलिस प्रशासन अपने मुखिया धवल जयसवाल की निर्देशन में पुरी तरह से तैयारियों में जुट गया है इसी क्रम में बुधवार को चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने चौकी क्षेत्र में बाइक मार्च निकाल कर आमजनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने वाइक मार्च के दौरान लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का अपील किया व कहा कि त्यौहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी बाइक मार्च बहादुरपुर, सलेमगढ़ से होते हुए मुख्य बाजार ,पेठानी टोला, मिया टोला,हफुआ चत्रुभूज,हफूआ जीवन, हफुआ बलीराम में बाइक मार्च किया गया ।
इस दौरान चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप, आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी ब्रजेश यादव,आरक्षी बिलाश यादव, आरक्षी धीरेंद्र कुमार यादव, आरक्षी गौरव बर्मा के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़